Duration 1:54

BARABANKI NEWS LOCKDOWN_WALI_SHADDI NEWS HEAT TV CORONA LOCKDOWN_4.0

218 watched
0
5
Published 18 May 2020

कोरोना वायरस से बचने को लेकर दूल्हा-दुल्हन ने न सिर्फ मास्क पहनकर शादी की बल्कि एक दूसरे के हाथों को सेनिटाइज करते हुए सात फेरे लेने से पूर्व लॉक डाउन के 7 वचन निभाने का किया वादा,पिता ने कन्या दान में मास्क और सेनिटाइजर दिए उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर लगाए गए लॉक-डाउन के बीच एक शादी में लड़की मानसी के घर वाले ने महज गिने चुने जनाती और बाराती अपने दरवाजे पर बुलाये थे , बाराती 10 और जनाती 15 दोनों ओर से कुल मिलाकर 25 लोग इस शादी में शामिल थे , मेहमान बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए सभी लोग न सिर्फ मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग में दिखाई दिए बल्कि मास्क और समय-समय पर सभी लोग एक दूसरे को सेनिटाइज करते रहे, शादी कराने से पूर्व मंडप में पंडित कपिल देव मिश्रा ने दूल्हे और दुल्हन की शादी करवाने से पूर्व कोरोना वायरस से बचाव के गुरु मंत्र देकर होने वाले पति विजय पत्नी मानसी कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर दूसरो को भी जागरूक करने की बात कही , ये शादी बाराबंकी जिले के थाना सतरिख अंतर्गत सैलानी माता मन्दिर के निकट टीला वाले हनुमान मन्दिर के पास हुई जहां शादी में सबकुछ बदला बदला नजर आया। वही कोरोना वायरस से बचने को लेकर दूल्हा-दुल्हन ने न सिर्फ मास्क पहनकर शादी की बल्कि एक-दूसरे के हाथों को सेनिटाइज करते हुए सात फेरे लेने से पूर्व लॉक डाउन के 7 वचन निभाने का वादा भी किया, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग अपना कर लोगो ने शादी में खाना खाते नजर आये ,जनाती और बाराती दोनो ओर से मास्क पहनकर बकायदा लोगो ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया बल्कि बेटी को घर से बिदा करने से पूर्व लड़की के चाचा ने मास्क और सेनिटाइजर देकर बिदा किया और साथ ही बेटी से भी कहा ससुराल जाकर वो लोगो को इस महामारी में मास्क और सेनिटाइजर के प्रति जागरूक करे जिससे कोरोना वायरस से लोग बचे बाईट - मानसी यादव - दुल्हन बाईट - विजय - दूल्हा

Category

Show more

Comments - 0