Duration 5:49

अहिंसा प्रेमी है जैन समाज , कमजोर नहीं, महावीर सेना प्रमुख बने आंचलिया

140 watched
0
6
Published 15 Jul 2021

भारत में कुछ समय से जैन समाज एवं साधु संतों के खिलाफ बयानबाजी और तथ्यहीन आरोप से आक्रोशित उदयपुर के जैन समाज ने आगे बढ़कर सहायता और रक्षा के उद्देश्य को लेकर श्री महावीर सेना का गठन किया है। सेना गठन के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में सेना प्रमुख यशवंत आंचलिया ने बताया कि पिछले कुछ समय से अवांछित गतिविधियों में लिप्त एक समूह द्वारा जैन समाज को बदनाम करने की साजिश की जा रही है इसको लेकर सकल जैन समाज की एक बैठक रखी गयी जिसमे समाज के प्रबुद्धजन ,युवा और सभी वर्गों के मंथन ओर सुझावों को ध्यान में रखते हुए श्री महावीर सेना का गठन किया गया।सेना प्रमुख यशवंत आंचलिया ने बताया कि जैन धर्म हमेशा अहिंसा के मार्ग पर चलता है लेकिन कुछ लोग इसका फायदा उठाते हुए तथ्यहीन आरोप और हमले तक कर रहे है ऐसे में सेना निर्दोष स्वधर्मी बंधुओ को सहायता व सहयोग देने को तत्पर रहेगी साथ ही आवश्यक होने पर समाज हित मे ठोस कदम भी उठाएगी।इस अवसर पर सेना के महामंत्री अनिल नाहर ने कहा कि संस्थान को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से सकल जैन समाज का 18 वर्षीय से अधिक आयु का युवा सेना का सदस्य बन सकता है।शुरुआत में एक हजार सदस्यों के साथ इस सेना का गठन किया गया है।इस अवसर पर सेना कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बाईट-यशवंत आंचलिया, प्रमुख ,महावीर सेना बाईट-अनिल नाहर, महामंत्री रिपोर्ट - ललित जारोली SNN MEDIA SANKALP YAHI KHABAR HO SAHI 👍👍

Category

Show more

Comments - 0