Duration 3:22

श्री राम 111 गेहूं की जानकारी /Sri Ram super 111/श्री राम गेहूं

9 383 watched
0
93
Published 19 Mar 2021

श्री राम 111 गेहूं की जानकारी /Sri Ram super 111/श्री राम गेहूं इस वीडियो में हम जानेंगे श्री राम सुपर गेहूं की वैरायटी के बारे मैं इस वीडियो में आपको इस वैरायटी की पूरी जानकारी मिलेगी तेजस 8759 गेहूं वैरायटी//watch/oPpAbQr2M_h2A गेहूं की टॉप 10 वैरायटी/ /watch/AKxR-8pwVOWwR मध्यप्रदेश के किसानों ने बताया कि श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स की ओर से पेश किए गए श्रीराम सुपर 111 सीड से उनकी गेहूँ उत्पादकता बढ़ी है. श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स ने किसानों की फसल उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक एवं अनुसंधान-उन्मुख प्रोडक्ट विकसित किए हैं. लॉन्च के बाद से ही श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज मध्यप्रदेश के किसानों में बेहद लोकप्रिय हो रहा है. श्रीराम फ़र्टिलाइज़र्स एण्ड कैमिकल्स के विश्वविख्यात गेहूँ वैज्ञानिकों द्वारा इस किस्म को तैयार किया गया है. गेहूँ की अन्य किस्मों की तुलना में बेहतरीन उत्पदकता के चलते श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज किसानों में बेहद लोकप्रिय हो रहा है. इसका दाना बड़ा और चमकदार होता है, इससे चारा भी ज़्यादा मिलता है, साथ ही इस गेहूँ से बनी ‘चपाती बहुत अच्छी गुणवत्ता की होती है. अपनी इन्हीं विशेषताओं के चलते श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात के किसानों की पहली पसंद बन गया है. मध्यप्रदेश के खरगांव ज़िले से एक अनुभवी किसान विजय पटेल पिछले 4 सालों से श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज बो रहे हैं. पिछले साल उन्होंने अपनी 12 एकड़ ज़मीन में यही किस्म बोई और उनके खेत की औसत उत्पादकता 25 क्विंटल प्रति एकड़ रही. इस उत्पादन से वे बेहद खुश हैं क्योंकि उनके खेत की उत्पादकता अन्य किस्मों की तुलना में तकरीबन 3-4 क्विंटल/ एकड़ अधिक है. इससे उनका मुनाफ़ा रु 8000 प्रति एकड़ बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि इस किस्म में बाली की लंबाई और दानों की संख्या अधिक होती है (हर बाली पर 75-90 दाने). उनका कहना है कि श्रीराम सुपर 111 उत्पादकता और गुणवत्ता दोनों के नज़रिए से बेहतर है. #श्री राम सुपर गेंहू बीज #श्री राम सुपर गेंहू की जानकारी #श्री राम सुपर गेंहू #गेहूं की पूरी जानकारी #गेहूं #shriram super 303

Category

Show more

Comments - 1