Duration 19:31

गोमेद रत्न कब धारण करें गोमेद रत्न धारण करने की सपूर्ण जानकारी- आचार्य वासुदेव (भाग-१)

10 002 watched
0
333
Published 31 Oct 2021

वैदिक ज्योतिष में रत्नों का एक विशेष महत्व होता है हालांकि रत्नों का प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए किंतु रत्नों के अलावा हम वैदिक ज्योतिष में मंत्रों के उच्चारण से भी काफी हद तक ग्रहों को शांत कर सकते हैं और ग्रहों के प्रभाव को बढ़ा सकते हैं यह बात सोचने और विचार विमर्श करने योग्य है क्योंकि पत्रिका में लग्नेश पंचमेश और नवमेश के रत्नों को आजीवन धारण किया जा सकता है किन्तु त्रिषडाय भावों के स्वामी जैसे कि षष्टेश अष्टमेश और द्वादश भाव के स्वामियों के रत्नों को धारण नहीं किया जाता शुभ ग्रहों को रत्नों के द्वारा और बीज मंत्रों के द्वारा प्रसन्न किया जाता है किंतु अशुभ ग्रहों के स्वामियों को हमेशा दान के द्वारा ही प्रसन्न किया जाता है उनके रत्न पहनना हमेशा वर्जित होता है। गोमेद रत्न राहु ग्रह को शांत करने के लिए पहना जाता है यदि आपकी पत्रिका में राहु मेष राशि वृषभ राशि मिथुन राशि कर्क राशि कन्या राशि वृश्चिक राशि मकर राशि कुंभ राशि में विराजमान है और यदि राहु अष्टम भाव द्वादश भाव और षष्टम भाव में विराजमान है तो गोमेद रत्न धारण किया जा सकता है। यदि आपकी पत्रिका में राहु लग्न भाव पंचम भाव सप्तम भाव नवम भाव दशम भाव और द्वादश भाव में है तभी गोमेद रत्न धारण करने से राहु के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है और इस बात का सदैव स्मरण रहे कि अशुभ ग्रहों के रत्न पहनने से पहले उन्हें 3 दिन के लिए विशेष सावधानी के तौर पर पहने यदि उनके कोई अशुभ फल देखने को मिलते हैं तो तुरंत उन्हें पहनना बंद कर दें हालांकि मैंने अपने चैनल के माध्यम से यह समझाने की पूर्ण कोशिश की है कि रत्नों की अपेक्षा बीज मंत्र ज्यादा फलित होते हैं और अच्छा फल प्रदान करते हैं तो बेहतर सदैव यह होगा कि आप रत्नों को ना पहन कर उनके बीज मंत्रों का जाप करें राहु के बीज मंत्र का जाप सदैव श्रेष्ठ होता है जिनकी संख्या 72 हजार है। गोमेद रत्न धारण करने के पश्चात राहु के फलों के लक्षण देखे जा सकते हैं क्योंकि राहु एक राक्षस ग्रह है और एक अशुभ ग्रह है वैदिक ज्योतिष में राहु को सबसे अशुभ ग्रह माना जाता है अतः इसके प्रभाव और लक्षण अलग भी हो सकते हैं यदि आप किसी भी प्रकार के अशुभ लक्षणों को देखते हैं तो तुरंत ज्योतिषाचार्य से संपर्क करना चाहिए।। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9560208439, 9870146909, 9289238787 ईमेल-neerajnagar427381@gmail.com

Category

Show more

Comments - 0